Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 4:14 pm IST


24 जुलाई तक नेत्र चिकित्सा महोत्सव का आयोजन


पौड़ी : द हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैण सतपुली द्वारा आयोजित सात दिवसीय नेत्र चिकित्सा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को मोतियाबिंद, नखूना, भैंगापन, आंख के परदे से संबंधित मरीज पहुंचे। जिनका नेत्र विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया गया । द हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विधि शाह ने बताया कि माता मंगला व भोले महाराज द्वरा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पताल में 18 से 24 जुलाई तक सात दिवसीय नेत्र चिकित्सा महोत्सव का आयोजन किया है । जिससे सभी प्रकार के नेत्र रोगों का परीक्षण व चिकित्सा कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा सके । महोत्सव के दूसरे दिन 162 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया । इस दौरान 98 मरीजों को चश्मे व निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।