Read in App


• Mon, 19 Feb 2024 5:14 pm IST


भुगतान को लेकर काम रोको आंदोलन की चेतावनी


टिहरी : पंवार कंस्ट्रक्शन सहित कई अन्य सब कांट्रेक्टरों ने डीएम मयूर दीक्षित से ज्ञापन सौंपकर कर एनएच 94 की कांट्रेक्ट कंपनी धर्मराज कांट्रेक्टस प्रथम से लगभग चार करोड़ का भुगतान करवाने की मांग की है। भुगतान न होने पर एनएच 94 पर काम रोका आंदोलच चलाने की चेतावनी दी है।डीएम दीक्षित को लिखे पत्र में पंवार कंस्ट्रक्शन व एसोसियेटस के केए पंवार सहित आरवी एसोसियेटस के रघुवीर पुंडीर, परशुराम डोभाल, राम सिंह मिश्रवाण, मान सिंह अधिकारी, सुशीला देवी आदि ने बताया है कि ऋषिकेश-धरासू एनएच 94 सड़क पर किमी से 74.33 से 89.340 तक कार्य धर्मराज कांस्ट्रेटस के सब कांट्रेक्टर के रूप में काम किया है। भुगतान रोकने के कारण धर्मराज कांस्ट्रेक्टर के साथ विवाद भी हुआ। जिस पर लगभग 5.41 करोड़ का भुगतान जीएसटी सहित देने का निर्णय विवाद के बाद हुआ, लेकिन धर्मराज कांट्रेक्ट में मात्र एक करोड़ चालीस लाख का भुगतान करने के बाद बीते दस माह से कोई भुगतान नहीं किया है। जिससे सब कांट्रेक्टरों को मानसिक पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बाजार की देनदारियों क्लीयर न होने से आर्थिक परेशानी भी बढ़ गई हैं। इसलिए धर्मराम कांट्रेक्ट से शेष लगभग 4 करोड़ का भुगतान करने की मांग की है। नहीं तो सब कांट्रेक्टरों का एनएच 94 पर काम रोको आंदोलन चलाने को मजबूर होना पड़ेगा।