Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:54 pm IST


खराब मौसम लगातार डालता रहा खलल


पिथौरागढ़-दारमा घाटी क्षेत्र में फंसे अफसरों और कर्मचारियों को आखिरकार हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। पहले दिन मंगलवार को चार उड़ानों में 16 कर्मचारियों और अधिकारियों को रेस्क्यू कर धारचूला लाया गया। अन्य लोगों को बुधवार को रेस्क्यू किया जाएगा। दूरस्थ बूंदी गांव के एक मरीज को भी हेलीकॉप्टर से धारचूला लाया गया, जबकि मौसम के साथ न देने की वजह से दूरस्थ मिलम गांव से एक मरीज को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। मंगलवार को दारमा घाटी में फंसे अफसरों और कर्मचारियों को रेस्क्यू करने के लिए दिल्ली से हेलीकॉप्टर धारचूला पहुंचा। चार उड़ानों में महिलाओं सहित 16 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षित धारचूला लाया गया। वहीं बूंदी गांव से एक बीमार को भी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। इससे पहले मिलम गांव में एक बीमार को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।