Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Sep 2024 1:15 pm IST


हीमोग्लोबिन की जांच को लेकर शिविर का आयोजन


पौड़ी ब्लॉक के पैडुल स्थित जीजीआईसी, प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में हीमोग्लोबिन की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं में खून की कमी, उसके लक्षण व पहचान के साथ ही इससे होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही एनिमिया से बचाव की जानकारियां भी दीं। शिविर में डाॅ. पंकज जुयाल ने बताया कि एनीमिया से शरीर में पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बन पाती। बताया कि लाल रक्त कोशिकाओं में ही हीमोग्लोबिन होता है, जो ऑक्सीजन को शरीर के अन्य हिस्सों में ले जाने का काम करता है। बताया कि खून की कमी (एनीमिया) से थकान, त्वचा का पीला पड़ना, सीने में दर्द, सांस फूलना, कमजोरी, चिड़चिड़ापन, भूख कम लगना आदि सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने इससे बचने के लिए बच्चों को विटामिन से भरपूर आहार लेने को कहा। शिविर में तीन विद्यालयों के 56 छात्र-छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जिसमें केवल 6 छात्राओं में ही खून की कमी पाई गई। एसीएमओ डाॅ. रमेश कुवंर ने बताया कि सितंबर  माह में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। बताया कि 40 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यायलों में शिविर आयोजित होगा। सभी ब्लॉकों के दो-दो सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी विद्यालयों चयनित किया गया है।