Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Oct 2022 5:30 pm IST


उत्तराखंड में बारिश का कहर, नैनीताल जनपद में 27 सड़कें बंद, उफान पर नदी नाले


हल्द्वानी: नैनीताल में मूसलाधार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के अधिकांश आंतरिक मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पहाड़ के बेतालघाट और गरमपानी से लेकर मैदान के हल्द्वानी में गोला और रामनगर की दाबका नदी में भी उफान देखने को मिल रहा है.नैनीताल के बेतालघाट, गरमपानी क्षेत्र में कोसी नदी और शिप्रा नदी उफान पर है, जिसके चलते नदी के किनारे रहने वाले लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. वही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से नदी के किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर घर छोड़ने की चेतावनी दी है. बीते दिनों से हो रही क्षेत्र में बारिश के चलते बेतालघाट-भुजान, धनिया कोट- भुजान, भुजान - बेतालघाट, बेतालघाट ओखलढुंगा पहाड़ी से पत्थर गिरने व मलबा आने के चलते बंद है. जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.