Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Apr 2022 11:42 am IST


उत्तरकाशी पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, विकास योजनाओं की ली जानकारी


उत्तरकाशी: दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी पहुंचे महामहिम राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। राज्यपाल ने उत्तरकाशी को टूरिज्म और अध्यात्म के क्षेत्र में विकसित करने पर विशेष जोर दिया। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भारत-तिब्बत चीन सीमा पर खाली हो चुके नेलांग और जादुंग गांवों को फिर से आबाद करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सोमवार को सुबह राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह मातली हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे मातली स्थित आईटीबीपी कैंपस में पहुंचे। उन्होंने यहां गेस्ट हाउस सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राज्यपाल ने पुलिस, वन, उद्योग, कृषि, बाल विकास, पर्यटन, उद्यान, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारियों से जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि जनपद में कृषि, उद्यान, पर्यटन, एडवेन्चर, टूरिज्म व अध्यात्म के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाये जाने की जरूरत है। ताकि जनपद की विश्व पटल पर विशेष पहचान बन सके।