Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 May 2022 12:00 pm IST


इस खतरनाक बीमारी का संकेत है स्किन का रूखा होना


स्किन का रूखा होना डायबिटीज का एक सबसे कॉमन लक्षण है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लड शुगर कोशिकाओं से फ्लूइड को खींचना शुरू कर देता है. ऐसे में बॉडी अत्यधिक मात्रा में बनने वाले शुगर को बाहर निकालने के लिए यूरिन का उत्पादन करती है. शुगर को शरीर के बाहर निकालने के लिए पानी की जरूरत होती है और ज्यादा पानी ना मिलने के कारण डिहाईड्रेशन की समस्या होने लगती है. जिससे स्किन में ढीलापन और आंखों में सूजन दिखने लगती है.डायबिटीज से ग्लाइकेशन प्रोसेस डैमेज होने लगता है. इस कारण स्किन से खिंचाव कम होने लगता है और आंखों के आसपास डार्क सर्कल दिखने लगते हैं. खिंचाव कम होने से स्किन काफी ढीली हो जाती है.  स्किन पर दिखने वाले डायबिटीज के अन्य लक्षण भी हैं.