अल्मोड़ा। नगर के पूर्वी पोखरखाली निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी अतुल जोशी ने चंडीगढ़ में आयोजित 60 आयु वर्ग की पुरुष योनेक्स सनराइज महाराजा अग्रसेन ऑल इंडिया मास्टर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी ने बताया कि चंडीगढ़ में हुई पुरुष एकल वर्ग की प्रतियोगिता में अतुल जोशी ने महाराष्ट्र के चंबू घारट को 21-19, 21-19 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दिल्ली के रवींद्र शर्मा को प्री क्वार्टर फाइनल में 21-8, 21-15 से हराकर उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बिहार के नीरज को 21-15, 15-21, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।सेमीफाइनल में उनका मुकाबला पंजाब के राकेश बंसल से हुआ। खेलने के दौरान वह चोटिल हो गए और उन्हें मैच छोड़कर कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा। कोच चंद्रशेखर कांडपाल ने बताया कि इससे पूर्व वह 60 आयु वर्ग पुरुष एकल प्रतियोगिता में दो रजत, दो कांस्य पदक जीतने के साथ कोरिया में आयोजित विश्व मास्टर्स चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी उपलब्धि पर जिला और उत्तराखंड बैडमिंटन संघ ने खुशी जताई है।