Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 7:00 am IST


शर्मनाक: छात्रा को ऑफिस में बुलाकर प्रबंधक ने की घिनौनी हरकत


क्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्रबंधक ने छठी की छात्रा को ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी कर दी। जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी प्रबंधक को चौकी ले आई। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।



मंगलवार सुबह बारिश के कारण एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा थोड़ा विलंब से स्कूल पहुंची। बारिश के कारण चार-पांच बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि 46 वर्षीय स्कूल प्रबंधक चित्तरंजन सरकार ने छात्रा को अपने ऑफिस में बुला लिया। आरोप है कि पढ़ाने के बहाने प्रबंधक छात्रा से छेड़खानी करने लगा।


किसी तरह प्रबंधक के चंगुल से छूटकर छात्रा ने कुछ ही दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचकर परिजनों को प्रबंधक की हरकतों की जानकारी दी। इससे गुस्साए परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंच गए और प्रबंधक को जमकर खरीखोटी सुनाई।