Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 10:30 pm IST

मनोरंजन

स्टेन ली के 100वें जन्मदिन पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, मेकर्स ने जारी किया टीजर, जानें कब होगी रिलीज


मार्वल फैंस स्टैन ली के नाम से तो आप वाकिफ ही होंगे। स्टैन वहीं हैं जिन्होंने मार्वल कॉमिक को सुपर मैन और हल्क जैसे सुपर हीरोज दिए हैं। आज स्टेन ली का 100वां बर्थडे है। इस मौके पर मार्वल्स एंटरटेनमेंट ने खान ऐलान किया है कि जल्द ही उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। गत दिवस यानी बुधवार 28 दिसंबर को मार्वल्स एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने ये भी बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक स्टैन ली है, जो कि उनके जीवन और मार्वल कॉमिक्स को दिए उनके योगदान पर आधारित होगी। मार्वल्स इंटरटेनमेंट ने इंटरनेट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सपने देखने के 100 साल, बनाने के 100 साल, स्टेन ली के 100 साल। इस अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने एक टीजर वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें मार्वल स्टूडियोज की अलग-अलग फिल्मों में स्टेन के फेमस कैमियो के कुछ फुटेज दिखाए गए है। इसके साथ ही एक उनका एक एनिमेटेड चेहरा भी टीजर में दिखाई दे रहा हैं। हालांकि आने वाली डाक्यूमेंट्री में उनके जीवन और करियर के किन-किन पहलुओं को दर्शाया जायेगा। इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है की डॉक्यूमेंट्री 2023 में रिलीज की जाएगी।