Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 4:23 pm IST


कोरोना की 3 वेब से निपटने के लिए बीजेपी का ये अभियान शुरू


कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है अब वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दी है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित डॉक्टरों की ओर से पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोरोना के प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अभियान की आज शुरुआत हो गई है। बीजेपी जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी समाज में फैल जाती हैं। उस दौरान लोगों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। तीसरी लहर के खतरे को कम करने के उद्देश्य से यह मुहिम कारगर साबित होगी।