चारधाम यात्रा: पहली बार यात्रियों की होगी जियो टैगिंग, शंकराचार्य की समाधि होगी आकर्षण का केंद्र
आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. इसको लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति के साथ-साथ पर्यटन विभाग भी अपनी तैयारियों में जुटा है. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा पर ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए पहली बार शासन ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, साथ ही जियो टैगिंग की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में इस बार आदिगुरू शंकराचार्य की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रेहगी.