Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 2:30 pm IST

मनोरंजन

57 की उम्र में भी सुपरफिट हैं शाहरुख, इस तारीख को रिलीज होगी किंग की 'पठान'


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने दो नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान का टीजर भी रिलीज किया गया। बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में 57 साल की उम्र में भी शाहरुख एकदम फिट नजर आ रहे थे।

एक सवाल के जवाब में किंग खान ने बताया कि वो फिटनेस को लेकर काफी सजग रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में तो वो फिटनेस फ्रीक रहे ही हैं, लेकिन कोविड के दौर में भी वो जिम में रेगुलर रहे हैं। बताते हैं कि कोविड के दिनों में जिम ट्रेनर नहीं होता था और ऐसे में बॉडी फिटनेस के लिए उन्हें यू-ट्यूब से और अन्य तरीकों से मदद लेनी पड़ती थी। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ से भी टिप्स ली।

2023 में रिलीज होगी पठान

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान की रिलीज डेट के सवाल पर उन्होंने बताया कि उनकी यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज की जानी है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में होंगे। यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। इसमें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी शानदार भूमिका में होंगे। किंग खान की अन्य दो अवेटेड फिल्में जवान और डंकी भी रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनके लिए उनके फैंस में जबरदस्त बेसब्री और उत्साह है।