गैजेट्स डेस्क: ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि कंपनी देश में तीन मॉडलों की घोषणा करेगी, जिनमें ज्यादातर बिक्री रियर कैमरे वाले फ़ोन्स की होगी। इवेंट आज दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा और लोग ओप्पो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे। लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी ने पहले ही नए 5G फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है और कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है।
क्या है कीमत और फीचर्स
टॉप-एंड ओप्पो रेनो 10 प्रो+ की कीमत 59,999 रुपये बताई गई है। इस मॉडल का रैम और स्टोरेज विवरण फिलहाल अज्ञात है। ओप्पो रेनो 10 प्रो की कीमत 44,999 रुपये हो सकती है, जबकि ओप्पो रेनो 10 के बेस वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये होने की उम्मीद है।
नए ओप्पो रेनो 10 प्रो फोन के फ़ीचर्स में से एक टेलीफोटो रियर कैमरा है। ओप्पो ने पुष्टि की कि ओप्पो रेनो 10 प्रो+ में एक पेरिस्कोप लेंस होगा जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम से अच्छी पोर्ट्रेट पिक्चर को सॉफ्ट बैकग्राउंड के साथ क्लिक करेगा।
रेनो प्रो+ में पेरिस्कोप मॉड्यूल के साथ एक पतला डिज़ाइन है जो अन्य डिवाइस की तुलना में 0.96 मिमी पतला है, जो बैक पैनल पर भारी कैमरा बम्प से बचाता है। रेनो 10 प्रो और प्रो+ दोनों में समान रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरों के लिए उद्योग में सबसे अधिक मेगापिक्सेल गिनती वाला 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। यह 3x ऑप्टिकल ज़ूम, OIS और 120x हाइब्रिड ज़ूम प्रदान करता है।