Read in App


• Tue, 2 Feb 2021 4:18 pm IST


जिला रूद्रप्रयाग में धूं-धूं कर जला जंगल


नगर क्षेत्र से सटे ग्राम पंचायत बर्सू के ऊपरी हिस्से पर स्थित चीड़ का जंगल है, जो कि पिछले पांच दिनों से आग की लपटों में धूं-धूं कर जल रहा है। काफी मात्रा में पिरूल जमा होने के कारण आग काफी तेज़ी से फैल रही है।

बीते रविवार को डांगसेरा क्षेत्र के आसपास के इमारतों से कुछ दूरी तक आग की लपटें पहुंच गईं थी। सोमवार को भी जंगल क्षेत्र में आग की यही स्थित बनी रही, जिससे चारो ओर गहरी धूंध छाई रही। दुसरी ओर डीएफओ वैभव कुमार सिंह का कहना था कि कंट्रोल फायर के तहत सभी रेंजों में पिरूल को नष्ट किया जा रहा है। ऐसे में कुछ जगहों पर आग आसपास के कुछ हिस्सों तक भी पहुंची है, लेकिन किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। साथ ही रेंज स्तरीय अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी तक प्रभाग के सभी रेंजों में कंट्रोल फायर की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी। साथ ही अगले फायर सीजन में वनाग्नि की कम से कम घटनाएं होने की उम्मीद भी जताई.