बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर कौड़ियाला के पास एक वाहन गंगा नदी में समा गया। वहीं सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरु कर दिया है। . रेस्क्यू टीम व्यासी के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है. जिसका नंबर UP 15 AD 2158 है. फिलहाल, मौके पर सर्च अभियान जारी है.. बताया जा रहा है कि गाड़ी गंगा नदी में समाई है. फिलहाल, पुलिस खोजबीन में जुटी है. घटनास्थल से टीम को कुछ मोबाइल मिले हैं. इससे पता चल रहा है कि वाहन हादसे के शिकार चार लोग मेरठ के रहने वाले हैं. ये लोग केदारनाथ में दर्शन करके लौट रहे थे.