एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म बाहुबाली में भल्लाल देव के किरदार से फैंस के दिलों के पर राज करने वाले साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती की अगली वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ है। इस सीरीज का नेटफ्लिक्स की ओर से धमाकेदार टीजर रिलीज किया जा चुका है। इसमें राणा दग्गुबाती के अलावा साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर वेकेंटेश दग्गुबाती लीड रोल में मौजूद हैं।
नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ‘राणा नायडू’ का शानदार टीजर
रिलीज कर दिया गया है। टीजर में आप देख सकते हैं कि राणा दग्गुबाती आपको मार-धाड़
करते हुए नजर आ रहे हैं। साफ शब्दों में लिखा जाए तो यह एक धांसू एक्शन थ्रिलर है, जिसे देखने के
बाद फुल पैसा वसूल होगा। राणा नायडू के टीजर को देखने के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट
काफी बढ़ गई है।