जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज यानी गुरुवार को भाजपा नेता अनवर खान के घर के बाहर आंतकी हमला हुआ । वहीं हमले की जानकारी मिलते ही ,पुलिस टीम मौके पर पहुचीं । गौर करने वाली बात यह है कि श्रीनगर के नौगाम में हुए इस हमले में पुलिस टीम के कांस्टेबल रमीज राजा हमले में घायल हो गए थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। आपको बता दें , कि अनवर खान बारामुला के जिला महासचिव हैं और साथ ही उन्हें कुपवाड़ा का प्रभारी भी बनाया गया है।