हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नगर पालिका शिवालिकनगर के वार्ड 13 में शिवरतन सिटी की सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराया। प्रस्तावित सडकों का 40 लाख रुपये के बजट से लोक निर्माण विभाग की ओर से पुनर्निर्माण किया जाएगा।इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। भाजपा शासनकाल में रानीपुर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखी है। भाजपा शासन में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस मौके पर सभासद सिंहपाल सैनी, भाजपा मंडल मंत्री ज्ञानेंद्र चौहान, चमन चौहान, संदीप राठी, पंकज चौहान, विशाल वालिया, भानू त्यागी, नवल पाठक, त्रिलोक विष्ट, अर्जुन सिंह, घनानन्द शर्मा, अभिषेक, अभिनव पांडेय, नवराज शर्मा आदि मौजूद रहे।