उत्तराखंड में रोडवेज बसों से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। रोडवेज की बसों में कई रूटों का सफर महंगा हो गया है। जी हां लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद रोडवेज ने बसों का किराया बढ़ा दिया है।
ये किराया 5 से 15 रुपये तक बढ़ाया गया है। दरअसल लच्छीवाला के पास रोडवेज की बसों को भी टोल टैक्स देना पड़ रहा है। टोल बैरियर पर बड़ी बसों को 285 रुपये प्रति ट्रिप देना पड़ रहा है।
इसके अलावा छोटी बसों का टैक्स 135 रुपये प्रति ट्रिप है। अब रोडवेज ने टैक्स का ये बोझ यात्रियों पर डाल दिया है। आपको बता दें कि रोजाना करीब 300 बसें टोल बैरियर से आवाजाही करती हैं।