अल्मोड़ा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले मानदेय में वृद्धि के बाद आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अल्मोड़ा ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में संघ ने महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर आर्या ने कहा कि जल्द ही सीएम महिला पोषण योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें गर्भवतियों को प्रोटीनयुक्त भोजन दिया जाएगा।