उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हैं. प्रदेश के कई जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. साथ ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सैलानी ओलावृष्टि में भी मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए, जबकि ओलावृष्टि से काश्तकारों को खासा नुकसान हुआ है.ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण ओलों की सफेद चादर बिछी दिख रही है. ऐसा लग रहा है जैसे बर्फबारी हो गई हो. वहीं मसूरी में पर्यटकों ने ओलावृष्टि में भी मौसम का आनंद लिया. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं खड़ी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं. वहीं ओलावृष्टि और लगातार हो रही बारिश से लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है