बागेश्वर: गुरु नानक देव की 548वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने वाहे गुरुजी की खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह, जो बोले सो निहाल का उद्घोष किया। शबद-कीर्तन के साथ लंगर का आयोजन हुआ। विवेकानंद इंका में गुरुनानक के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि महापुरुषों का जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक है। अंजली सुनौला ने गुरुनानक व रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।