Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 1:00 pm IST


बागेश्वर में मंत्री चंदन राम दास ने किया पम्पिंग पेयजल योजना का शुभारंभ


बागेश्वर /श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तहसील काफलीगैर के खरेही पट्टी में लगभग 29 करोड़ की लागत से ग्राम समूह  विधिवत शुभारंभ किया. साथ ही देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पीपलीधार विद्यालय के नवनिर्मित भवन और प्रयोगशाला निर्माण कार्य का विधायक विनोद कंडारी ने लोकपर्ण किया. एक करोड़ 44 लाख रूपये की लगात से दोनों योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा किया गया है.काफलीगैर के खरेही पट्टी में लगभग 29 करोड़ की लागत से ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना के शुभारंभ के मौके पर चंदन रामदास ने कहा इस योजना के निर्माण से 25 ग्राम पंचायतों के 55 राजस्व ग्रामों, 95 बस्तियों व क्षेत्र के 30 विद्यालयों को पेयजल योजना का लाभ मिलेगा. मंत्री ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर घर जल-हर घर नल योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल योजनाओं के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।.