Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Mar 2023 12:00 pm IST


चारधाम यात्रा मार्ग पर लगेंगे स्पीड डिटेक्टर कैमरे , कंट्रोल रूम से होगी निगरानी


देहरादून : चारधाम यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने रूट प्लान का खाका तैयार कर लिया है। वहीं इस बार वाहनों की निगरानी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर नंबर प्लेट रिकगनिशन (एनपीआर) और स्पीड डिटेक्टर कैमरे भी लगाए जाएंगे। ऋषिकेश और मुनि की रेती क्षेत्र में स्थापित दो कंट्रोल रूम से यातायात संचालन पर नजर रखी जाएगी। चारधाम यात्रा के दौरान वीकेंड पर यातायात का संचालन पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। हर साल यात्रा के दौरान चारधाम यात्री और पर्यटक दोनों के वाहन घंटों हाईवे और श्यामपुर बाईपास पर फंसे रहते है।कई बार तपोवन से लेकर शिवपुरी तक सड़क पर जाम लग जाता है। इस यात्रा सीजन में तीनों जिलों (देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल) की यातायात पुलिस में आपसी समन्वय से यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुनि की रेती के यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती को प्रभार सौंपा गया है।