देहरादून। उत्तराखण्ड में 16 जनवरी से आरम्भ होने वाले कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 1.13 लाख डोज देहरादून पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य सचिव नेगी ने बताया कि सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया से कोविड वैक्सीन मिली है। वैक्सीन आज मुम्बई एयरपोर्ट से दोपहर 2ः45 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट से देहरादून पहुंची। केन्द्रीय औषधि भण्डार से वैक्सीन का वितरण निर्धारित मात्रा के अनुसार सभी जिला एवं रिजनल वैक्सीन भण्डार गृहों को आज शाम तक कर दिया जायेगा और वैक्सीन कल प्रातः तक सभी जनपदों के वैक्सीन भण्डारगृह में पहुंच जायेगी। प्राप्त 1,13,000 डोज के सापेक्ष 1,640 डोज केन्द्रीय स्वास्थ्य इकाइयों के हेल्थ केयर वर्कर, 3,450 आर्मड फोर्स मेडिकल सर्विसेस तथा 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध की जा रही है। इस प्रकार 1,12,620 वैक्सीन डोज का वितरण आज कर दिया जायेगा।