Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jul 2023 3:26 pm IST


पीपलकोटी करंट हादसे की हो उच्च स्तरीय जांच, मृतकों के आश्रितों को मिले 1 करोड़ का मुआवजा- भाकपा माले


पीपलकोटी में नमामि गंगे के तहत बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोगों के हताहत और घायल होने को भाकपा माले ने बेहद दुखद, पीड़ादायक एवं हृदयविदारक बताया है. भाकपा माले के राज्य सचिव और राज्य आंदोलनकारी इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि इस दुर्घटना में प्राण गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.भाकपा माले ने की मुआवजे की मांग: इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि हमारी मांग है कि राज्य सरकार मृतकों के आश्रितों को एक करोड़ रुपया मुआवजा एवं एक आश्रित को स्थायी सरकारी नौकरी दे. घायलों के इलाज का समस्त खर्च सरकार वहन करे और पचास लाख रुपये मुआवजा