दिवाली 2021 एक्ट्रेस कटरीना कैफ के लिए काफी स्पेशल रही. एक्ट्रेस विक्की कौशल संग शादी रचाने जा रही हैं. दिसंबर 2021 में दोनों ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्ट्रेस को इस बार दिवाली पर विक्की कौशल की मां ने शगुन भेजा है जो काफी स्पेशल रहा. कटरीना कैफ के लिए यह दिवाली शगुन विक्की कौशल की मां वीना कौशल ने खुद बनाया था. विक्की की मां ने भेजा होने वाली बहू के लिए स्पेशल दिवाली शगुन
बॉलीवुड लाइफ को सूत्र ने बताया कि विक्की कौशल की मां वीना कौशल ने दिवाली हैंपर में कटरीना के लिए कुछ खास चीजें शामिल की थीं. भारतीय परंपरा के मुताबिक, होने वाली बहू या दामाद के लिए दिवाली शगुन जाता है. यह तब जाता है जब शादी फिक्स हो जाती है. होने वाली बहू कटरीना कैफ के लिए विक्की के घर से यह शगुन गया था. हैंपर में हैंडमेड चॉकलेट्स थे, क्योंकि एक्ट्रेस को काफी पसंद हैं. इंडियन मिठाई और नमकीन थे. कुछ साड़ियां थीं और जूलरी भी शामिल की गई थी.