खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बाघ और गुलदार का आतंक छाया हुआ है। नेपाल सीमा से लगे तिवारी फार्म में जहां मादा गुलदार अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है। वहीं यूपी सीमा से लगे मजगमी में बाघ सड़क पर ही दिखाई दे रहा है। सोमवार की रात को इस गांव में रहने वाले लोगों ने सड़क पर घूमते बाघ देखा तभी से यहां दहशत व्याप्त है।नेपाल सीमा से सटे नगला तराई स्थित तिवारी फार्म में गन्ने के खेतों में एक बाद फिर गुलदार नजर आने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग ने फार्म क्षेत्र से सटे ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। इस बीच गन्ने के खेतों में गुलदार के पंजे चिन्ह नजर आ रहे हैं। एक सप्ताह से यहां गुलदार नजर आ रहा है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से भी गुलदार की तलाश कर रही है। रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि ड्रोन में गुलदार नजर नहीं आया है। उन्होंने बताया कि यहां बहुत बड़े हिस्से में गन्ना भी छिलवाया गया है। इधर मजगमी में सड़क पर बाघ दिखाई देने से दहशत व्याप्त है। सोमवार की रात को एक कार चालक को इस मार्ग पर बाघ घूमता नजर आया। कार की लाइट दिखने के बावजूद बाघ जिस तरह से सड़क पर चहल कदमी कर रहा है।