Read in App


• Sat, 29 May 2021 1:42 pm IST


शंकराचार्य माधवाश्रम अस्पताल में लगेगा अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट


रुद्रप्रयाग-शंकराचार्य माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए डीएम मनुज गोयल ने स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल पूछते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी गोयल ने कहा कि अस्पताल में अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि, जिस तरह से हालात पैदा हुए हैं, उससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। ऐसे में किसी भी संभावना को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त प्लांट जरूरी है। इस मौके पर सीडीओ मनविंदर कौर, सीएमओ डा. बीके शुक्ला, कोविड केयर सेंटर नोडिल प्रभारी डा. डीबीएस रावत, डा. नीतू तोमर, ईई श्रीपति डोभाल, ईई इंद्रजीत बोस मौजूद थे।