Read in App


• Tue, 25 May 2021 7:14 pm IST


कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक, बाल रोग विशेषज्ञों की टास्क फोर्स गठित


उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर ढलान पर है। संक्रमण की धीमी गति से काफी हद तक राहत भी मिली है। पर अब तीसरी लहर की आशंका जताई गई है। जिसे बच्चों के लिए घातक माना जा रहा है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बाल रोग विशेषज्ञों की टास्क फोर्स गठित की है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा की ओर से सोमवार को इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। यह टास्क फोर्स अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ही बचाव के उपाय भी सुझाएगी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बाद बच्चों के इलाज के लिए मानक प्रचलन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने का काम भी यह टास्क फोर्स करेगी।