Read in App


• Fri, 1 Mar 2024 4:21 pm IST


भूगोल की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 43 परीक्षार्थी


पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के 85 परीक्षा केंद्रों पर भूगोल और लेखाशास्त्र की लिखित परीक्षा हुई। भूगोल की परीक्षा में 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। भूगोल विषय के लिए जिले भर में 1617 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1588 ने परीक्षा दी और 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।लेखा शास्त्र के लिए 93 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सिर्फ एक छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहा। सीईओ अशोक कुमार जुकरिया, डीईओ माध्यमिक हवलदार प्रसाद ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुई।