रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रेक से पिछले 13 दिन से बंगाल के ट्रेकर का शव अभी तक नहीं निकाला जा सका है. ट्रेकर का शव केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ ट्रेक पर टेंट के अंदर रखा हुआ है. जिला आपदा प्रबंधन का कहना है कि शासन स्तर से हेलीकॉप्टर उपलब्ध न कराए जाने से शव को नहीं निकाला जा सका है. आपको बता दें कि बंगाल का एक ट्रेकिंग दल रांसी से होते हुए महापंथ-केदारनाथ के लिए 2 अक्टूबर को रवाना हुआ था. इसमें कुल 10 सदस्य शामिल थे. इस दल के 8 सदस्य सुरक्षित केदारनाथ धाम पहुंच गए थे. जबकि दो सदस्य केदारनाथ से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर फंस गए थे. इसमें एक ट्रेकर की मौत हो गई थी. जिसका शव अभी उसी स्थान पर है, जबकि दूसरे ट्रेकर को रेस्क्यू टीम लेकर लौटी थी.