महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी ने दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। स्वामी कर्नल अजय कोठियाल संग दिल्ली पहुंचे और अरविंद केजरीवाल को आर्शिवाद देते हुए उनसे मुलाकात कर आध्यात्मिक राजधानी बनाए जाने को लेकर चर्चा की। स्वामी गिरी से कहा कि प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने से जहां एक ओर राज्य विश्व पटल पर नई पहचान मिलेगी। वहीं प्रदेश में रोजगार के कई अवसर यहां के युवाओं के लिए बनेंगे, जो ना सिर्फ युवाओं के रोजगार का एक जरिया बनेगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आर्शिवाद के साथ ही रुद्राक्ष की माला और गंगाजल भेंट की।