राजधानी देहरादून
में सरकारी विभागों की सुस्ती का आलम ऐसा है कि मोथरोवाला के यूनिवर्सिटी रोड पर
स्थित यह खंभा बुनियाद से जंग लगकर पूरी तरह से खोखला हो चुका है । लेकिन अभी तक
बिजली विभाग ने इसे बदलने की कोई जहमत नहीं उठायी है। वहीं लोगो का कहना है कि
बिजली कर्मी ऊपर ऊपर तार ठीक करके चले जाते है लेकिन उनको खंभे की खोखली बुनियाद
को देखने कि जहमत नहीं मिलती । बता दें कि बिजली का यह खंबा पूर्ण तौर पर इससे गुज़रने
वाली तारों के सहारे जमीन पर खड़ा है । वहीं वर्तमान स्थिति तो यह है किसी वाहन से
टक्कर लगने की सूरत में यह जर्जर खंभा फौरन गिर जाएगा, जिससे आस पास खड़ी ठेलियों को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं
लोगो का प्रशासन से ये सवाल भी है कि अगर इस खम्बे कि वजह से कोई हादसा होता है तो
इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ?