नई टिहरी। चंबा पुलिस ने धारा 108 में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम भदामई, थाना चौबिया जिला इटावा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। वह तीन साल से फरार चल रहा था। चंबा थानाध्यक्ष एलपीएस बुटोला ने बताया कि अभियुक्त चेक बाउंस के आरोप में फरार चल रहा था। अदालत के आदेश पर उप निरीक्षक दीपक लिंगवाल की अगुवाई में एसओजी के साथ एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को सेक्टर 110 नोएडा यूपी से गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश करने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।