टिहरी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशे को रोकने के लिए चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुनिकीरेती पुलिस ने 3.9 लाख लागत की 13 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को तराजू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। चैकिंग अभियान के दौरान मुनिकीरेती पुलिस ने आरोपी 20 वर्षीय विशाल पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी चन्द्रेश्वर नगर चन्द्रभागा थाना ऋषिकेश को जंगलात पुलिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपी विशाल के कब्जे से कुल 13 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि एक स्थानीय महिला ने उसे स्मैक बेचने को दी थी। जिस पर पुलिस छानबीन कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी कर रही है। आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों में एसएचओ रितेश शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडेय, एसआई राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह आदि की भूमिका अहम रही।