देहरादून। दून में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 35 वर्षीय एक महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। महिला इंदिरानगर की रहने वाली है। चिंता इस बात की है कि डेंगू के ज्यादातर मामले इंदिरानगर में ही मिल रहे हैं। पिछले छह दिन में यहां छह व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जो विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जिले में अब तक कुल 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।