ऋषिकेश: पौड़ी जिले में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में ऋषिकेश के पास गुरुवार 21 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां गोल्फ कोर्स रैपिड के पास पर्यटकों से भरी राफ्ट अचानक पलट गई. इस हादसे में पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह बेंगलुरु से छह पर्यटकों का एक दल राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा था. पर्यटकों ने शिवपुरी से राफ्टिंग करनी शुरू की. राफ्ट जैसे ही गोल्फ कोर्स रैपिड पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई. भारी ठंड की वजह से पर्यटकों में जान बचाने को लेकर चींख पुकार मच गई. किसी तरह गाइड ने सभी पर्यटकों को एक-एक कर गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल कर राफ्ट में चढ़ाया. इस दौरान एक पर्यटक बेहोश हो गया, जिसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान 36 वर्षीय गौतम निवासी बेंगलुरु के रूप में हुई है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है.