रुद्रप्रयाग-आउटसोर्सिंग मेट/बेलदार कर्मचारी संघ ने कलक्ट्रेट में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने निजी कंपनी के तहत नियुक्त किए गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को उपनल व विभागीय संविदा पर रखने समेत अन्य मांगों का समाधान न होने पर आक्रोश जताया। आउटसोर्सिंग मेट बेलदार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयेंद्र सिंह के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग कर्मचारी जिला कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मांगों के समर्थन में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लोनिवि के तहत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों व ग्रामीण मार्गों पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी अनुरक्षण व निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन निजी ठेकेदारों द्वारा मेट-बेलदारों का निरंतर उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। कहा कि कई बार समस्याओं को लेकर संघ लोनिवि को लिखित में अवगत कराया जा चुका है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने 15 दिनों में मांगों पर उचित कार्रवाई न होने पर राजधानी देहरादून में आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुबोधकांत, जिलाध्यक्ष सुरजी देवी, हरीश निरंकारी, तेजपाल शाह, भूपेंद्र नाथ, सोहन सिंह समेत अन्य मेट/बेलदार मौजूद थे।