निर्माता और निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। जाह्नवी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अपने फैंस के लिए अक्सर कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं लेकिन कई बार जहान्वी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।
दरअसल, जाह्नवी को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस जब रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं तो पैपराजी ने उनका वीडियो बनाया। इस वीडियो में श्रीदेवी की लाडली कुछ ऐसा करती नजर आ रही हैं जिसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- 'जाह्नवी ने पी रखी है।'
इस वीडियो को बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर विरल भयानी ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने डेनिम जम्पसूट पहना हुआ है और जैसे ही वह रेस्टोरेंट से निकलती हैं, वो अपने ड्राइवर और गाड़ी को ढूंढने लगती हैं लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उनकी गाड़ी उनके ठीक सामने खड़ी है लेकिन वह उसे देख नहीं पाती हैं।' इस वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं ऐसा लग रहा है कि जाह्नवी कपूर पूरी तरह से ड्रंक हैं।