Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 6:06 pm IST


नशा नाश की जड़ है, दूरी आवश्यक : आचार्य अजय डोभाल


उत्तरकाशी : यमुना के पवित्र तट पर नारायणपुरी (जानकीचट्टी) यमुना उत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वक्ता आचार्य अजय डोभाल ने कहा नशा नाश की जड़ है। भारत नशा मुक्त कैसे हो, देश के भविष्य युवा पीढ़ी को नशे के अभिशाप से किस तरह बचाया जाए, इसके लिए श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनने, रामचरितमानस को जीवन में उतारने, गीता के उपदेशों का प्रचार प्रसार व बच्चों को अध्ययन कराने, योग, आध्यात्मिक ध्यान का प्रचार प्रसार करने और नित्य नियम से संध्या बंधन करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि सभी बुराइयों की जड़ नशा है, क्राइम हो, करप्शन हो यह सब नशा से ही प्रारंभ होता है और हमारी युवा पीढ़ी को नशा ने खोखला कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को अफीम, गांजा, स्मैक आदि नशे की आदत पड़ गई है। नशे की इस आदत की समाप्त करने के लिए हमारे संयुक्त प्रयास जरूरत है।