Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 2:36 pm IST

राजनीति

बागेश्वर उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन


बागेश्वर: भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने बुधवार को नामांकन कर दिया था. आज यानी गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए नामांकन किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे.नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस भारी मतों से चुनाव जीतेगी. आर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा के द्वारा लगातार लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया जा रहा है. इस बात को जनता तक पहुंचाया जाएगा. जनता को भाजपा के भ्रष्टाचार से भी अवगत कराया जाएगा. यशपाल आर्य ने कहा कि यह विधानसभा सीट उप चुनाव एक नजीर पेश करेगा और भाजपा के कुशासन को भी खत्म करने का काम करेगा.