एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री में रीमिक्स क्वीन के नाम से जानी जाने वाली नेहा कक्कड़ का नया रीमिक्स गाना ‘ओ सजना’ 19 सितंबर को रिलीज किया जा चुका है। ये गाना ‘मैंने पायल है खनकाई’ का ऑफिशियल रीमिक्स है। सन् 1999 में रिलीज हुए ऑरिजिनल गाने को फाल्गुनी पाठक ने आवाज दी थी। अब नेहा के उसी गाने को रीमिक्स करने पर फाल्गुनी ने रिएक्शन देते हुए कहा कि ऑरिजिनल गाने में बहुत सिंप्लिसिटी थी, जो लोगों को पसंद आती है।
फाल्गुनी पाठक का रिएक्शन
अपने एक गाने के लॉन्च इवेंट में फाल्गुनी पाठक ने कहा कि मैं अपने उन सभी
फैंस को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे ऑरिजिनल गाने को अब तक पसंद किया है। उन्होंने कहा कि उस गाने
में सिंप्लिसिटी थी। अभी तक मैंने नेहा कक्कड़ के गाने ‘ओ सजना’ का वीडियो नहीं
देखा है। उस जमाने में बनने वाले गानों, वीडियो, म्यूजिक और लिरिक्स में
सिंप्लिसिटी होती थी, जैसे मेरे ‘पायल है छनकाई’ गाने में है। ये
बात बहुत जरूरी है। शायद यही वो चीज है, जिसे लोग मिस कर
रहे हैं। आज कल गाने रीमिक्स बन रहे हैं। इनमें से कुछ
बहुत अच्छे हैं, लेकिन गाना बनाते समय लोगों को इस बात का
ख्याल रखना चाहिए। शायद इसीलिए लोग इन गानों को पसंद नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि नेहा कक्ड़ के गाने ‘ओ सजना’ को यूट्यूब पर
अब तक 18 मिलियन व्यूज
मिल चुके हैं। वहीं, कई लोग ऐसे भी
हैं जो इस रीमिक्स गाने की खूब आलोचना कर रहे हैं। सन् 1999 में रिलीज हुए
फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है
खनकाई’ को यूट्यूब पर अब तक 351 मिलियन लोग देख
चुके हैं।