Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 5:05 pm IST


कोसी नदी में बही सात वर्षीय बच्ची


रामनगर (नैनीताल)। कोसी नदी में बकरी चराते हुए एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई। बच्ची को बचाने के लिए महिला ने भी नदी में छलांग लगाई, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। महिला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका। ग्राम लदुआ ढिकुली में बिजनौर निवासी इस्लामुद्दीन उर्फ मुंशी की बेटी आलिया (7) कोसी नदी किनारे बकरियां चरा रही थी। इस दौरान आलिया अचानक पानी के तेज बहाव में चली गई। आलिया को बहता देख पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने भी उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। तब तक आलिया पानी के तेज बहाव में ओझल हो गई। इस दौरान लोगों ने किसी तरह से महिला को बचा लिया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका। घटना के बाद मां परवीन का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही कोतवाल आशुतोष कुमार, एसआई मनोज नयाल पुलिस टीम को लेकर कोसी बैराज पर एकत्र हुए और बच्ची की खोजबीन की। दूसरी ओर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने भी बच्ची की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने के चलते अभियान रोक दिया गया।