देहरादून के पलटन बाजार में एक व्यापारी को फाइनेंस कंपनी के युवकों ने बुरी तरह पीटा। बाजार में व्यापारी की सरेबाजार पिटा जा रहा था, लेकिन कोई उसे बचाने तक नही आया। वहीं व्यापारी का कहना है कि उसने कुछ समय पहले फाइनेंस कंपनी से 10 हजार रुपये लिये थे। जिसपे वो 15 हजार का भुगतान कर चुके हैं। लेकिन कंपनी की तरफ से और रूपयों की मांग की जा रही है।