Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 11:41 am IST


राजधानी के पलटन बाजार में सरेआम व्यापारी की पिटाई



देहरादून के पलटन बाजार में एक व्यापारी को फाइनेंस कंपनी के युवकों ने बुरी तरह पीटा। बाजार में व्यापारी की सरेबाजार पिटा जा रहा था, लेकिन कोई उसे बचाने तक नही आया। वहीं व्यापारी का कहना है कि उसने कुछ समय पहले फाइनेंस कंपनी से 10 हजार रुपये लिये थे। जिसपे वो 15 हजार का भुगतान कर चुके हैं। लेकिन कंपनी की तरफ से और रूपयों की मांग की जा रही है।