Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Nov 2021 5:12 pm IST


द्वाराहाट विधायक के डीएनए टेस्ट की लगाई गई अर्जी


देहरादून: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के डीएनए टेस्ट को दून स्थित परिवार न्यायालय में अर्जी लगाई गई है। इस मामले में न्यायालय में पिछले दिनों अल्मोड़ा में हुई विधायक की पत्रकारवार्ता की सीडी भी पेश की गई है। जिसके आधार पर दावा किया गया है कि विधायक ने डीएनए टेस्ट के लिए सहमति जताई है। अब न्यायालय इस मामले में चार दिसंबर को सुनवाई करेगा।  दरअसल, बीते साल सितंबर में विधायक महेश नेगी के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का दावा है कि बेटी के जैविक पिता विधायक महेश नेगी हैं। अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि अब कोर्ट में विधायक के डीएनए टेस्ट की अर्जी भी लगाई गई है। विधायक महेश नेगी ने पिछले दिनों अल्मोड़ा में एक पत्रकारवार्ता की थी। जिसमें उन्होंने डीएनए टेस्ट पर सहमति जताई थी। न्यायालय ने इस पर सुनवाई के लिए आगामी चार दिसंबर की तिथि नियत की है। जिसमें विधायक को भी पक्ष रखने को कहा गया है।