Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Sep 2022 4:16 pm IST


कांग्रेसियों ने कुंभ के कार्यों पर उठाए सवाल


हरिद्वार: शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भीमगोड़ा स्थित इंद्र कुमार गौड़ के निवास पर बैठक कर कुंभ के कार्यों को लेकर सवाल उठाए हैं। दूसरी ओर कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता शुभम जोशी ने कहा कि कुंभ मेले में बनाई गई सड़कें और फ्लाईओवर समय से पहले खराब होने लगे हैं। ऐसे में कुंभ मेले के दौरान कराए गए कार्यों की जांच होनी चाहिए। बलराम गिरी ने कहा कि हरिद्वार में कई जगह अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा किया गया है, जिसे कब्जा मुक्त किया जाना चाहिए। इस दौरान पार्षद कैलाश भट्ट, रणजीत ने भी विचार रखे। बैठक में रामप्यारी, कमलेश, कन्हैया, सुभाष, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।