Read in App


• Mon, 20 Nov 2023 4:49 pm IST


इस्तीफे से विद्यालय संचालन में दिक्कत आई तो होगी कार्रवाई


बागेश्वर। प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों के पद छोड़ने के मामले में विद्यालय शिक्षा महानिदेशालय सख्त हो गया है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने विद्यालय संचालन में दिक्कत आने पर संबंधित के खिलाफ कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक ने बीते 17 नवंबर को विद्यालयी शिक्षा निदेशक को जारी आदेश में कहा कि प्रदेश के 1300 से अधिक राजकीय इंटर कॉलेज में से 800 विद्यालयों में वरिष्ठ शिक्षक प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार संभाल रहे हैं। शिक्षक 33 सूत्री मांगों के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य का पद छोड़ने लगे हैं। सभी प्रभारी पद छोड़ते हैं तो विद्यालयों में प्रशासनिक मुखिया न होने से प्रशासकीय कार्य के साथ ही शैक्षणिक कार्य प्रभावित होंगे। कहा कि फरवरी-मार्च में परिषदीय परीक्षाएं होंगी। उससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। प्रभारियों के पद छोड़ने से पठन-पाठन प्रभावित होगा।

महानिदेशक ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था पर बाधा उत्पन्न करता है तो यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा। महानिदेशक ने कहा कि प्रत्येक लोक सेवक शासकीय कार्य करने के लिए बाध्य है। कोई कर्मचारी दायित्वों का निर्वहन करने से मना करता है या बाधा उत्पन्न करता है तो यह कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है। दायित्व निर्वहन में बाधा उत्पन्न होती है तो संबधित के विरुद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई की जाए।