Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jul 2023 6:08 pm IST


अल्मोड़ा के ज्योली में कार खाई में गिरी, शिक्षक की मौत


अल्मोड़ाः रानीखेत अल्मोड़ा हाइवे पर एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक शिक्षक की मौत हो गई. जबकि, दो महिलाएं घायल हो गईं. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने कार में फंसे शिक्षक को बाहर निकाला और बेस अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी के मुताबिक, ज्योली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और पूर्व सभासद सचिन टम्टा मंगलवार की सुबह अपनी क्विड कार संख्या UK 01 1899 से विद्यालय गए. विद्यालय से लौटते समय जब वो ज्योली लिंक मार्ग के पास पहुंचे तो कार असंतुलित हो गई और सड़क छोड़ करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी.बताया जा रहा है कि कार में ज्योली निवासी हेमा देवी पत्नी दया किशन और बस गांव की बचुली देवी पत्नी गोपाल सिंह सवार थे. कार के गिरते ही ये दोनों महिलाएं छिटक कर बाहर गिर गईं. जिससे उन्हें हल्की चोटें आई. वहीं, कार चालक सचिन टम्टा अंदर ही फंसे रह गए और कार के साथ खाई में जा गिरे. हादसे की सूचना पर फायर यूनिट और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची.उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सचिन टम्टा को बाहर निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि कार स्लिप होने से दुर्घटना हुई. हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगा.